केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया
केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में उड़ान पत्रिका का किया गया विमोचन
खगौल। सोमवार को खगौल के नेउरा कॉलोनी स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दानापुर रेल मंडल प्रबंधक जयंत चौधरी, शालिनी चौधरी एवं केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य स्निग्धा आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर विद्यालय के कप्तान अनुष्का और हंसराज द्वारा अतिथियों को पुष्प कुछ देकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। मौके पर केंद्रीय विद्यालय की पत्रिका “उड़ान”का भी लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष प्रतिभा संपन्न छात्र एवं छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया भी किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश के लगभग सभी हिस्से के कोने कोने का नृत्य के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी अभिभावक एवं मौके पर पहुंचे लोगों का दिल जीत लिया।
इस मौके पर दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत चौधरी ने कहा कि आज बच्चों में तार्किकता एवं सृजनशीलता को विकसित किया जाना बहुत ही आवश्यक है। ऐसा होगा तभी हमारे बच्चे अपने देश के लिए कुछ नया कर पाएंगे।
वही विद्यालय के प्राचार्य ने स्निग्धा आनंद ने कहा कि पिछले सत्र में हमारी यह कोशिश रही है कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन किया जाए। इस तरह की गतिविधियां ही एक छात्र के संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण होती हैं ।
यह वार्षिकोत्सव उसी का एक प्रतिबिंब है। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक चंद्रबिंद सिंह, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, श्रीमती श्वेता रानी, रंगकर्मी नवाब आलम, डॉ. अनिल कुमार सनगही, विपुल विकाश, मनोज कुमार सुनील बैरवा, शिक्षक जीतेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं अन्य मौजूद थे।