कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में संस्थापक राम यतन सिंह की जयंती पर निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण
फुलवारी शरीफ. कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर, अनीसाबाद, पटना में सोमवार को विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय राम यतन सिंह की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच निःशुल्क पठन-पाठन सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबर और कलम का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. राम यतन सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या अंकिता कुमारी और विद्यालय ट्रस्ट की सचिव उषा कुमारी ने संयुक्त रूप से बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संस्थापक स्व. राम यतन सिंह द्वारा शुरू की गई शिक्षा की अलख को आज भी विद्यालय ट्रस्ट आगे बढ़ा रहा है. उनका सपना था कि समाज के अंतिम पंक्ति तक के बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले।

प्राचार्या अंकिता कुमारी ने कहा कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है. सचिव उषा कुमारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और ट्रस्ट इसकी दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।