कामरेड चारु मजूमदार की 53वीं शहादत बरसी पर भाकपा माले ने किया जनप्रदर्शन
संविधान और वोट के अधिकारों पर हमले का विरोध
फुलवारी शरीफ.अजीत यादव। सोमवार को भाकपा-माले संपतचक प्रखंड कमेटी की ओर से महान क्रांतिकारी कामरेड चारु मजूमदार की 53वीं शहादत बरसी पर विभिन्न गांवों में जनसंकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने संविधान, नागरिकता और वोट के अधिकार पर हो रहे हमलों के खिलाफ जनप्रतिरोध खड़ा करने का आह्वान किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर लेकर नारे लगाए और कहा कि देश के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ चुप रहना अब मुमकिन नही।इस दौरान कामरेड चारु मजूमदार के विचारों को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में उनके क्रांतिकारी संघर्ष से प्रेरणा लेकर आम जनता को अपने हक के लिए संगठित होकर लड़ना होगा।

कार्यक्रम में सत्यानंद कुमार, केवल राम, धनराज पासवान, संतोष राम, परमानंद प्रियदर्शी, रोशन कुमार, सुरेश रविदास, सुरेश सिंह, सुरेश चंद्र ठाकुर, रसमणि देवी, राजेश कुमार, त्रिभुवन, आर्य राम, बच्चन राम समेत अन्य लोग मौजूद थे ।