कलाकारों ने नृत्य-संगीत से जश्न-ए-आज़ादी की झलक दिखाई
झंडोतोलन के साथ मनाई गई जश्न-ए-आज़ादी
कलाकारों ने नृत्य-संगीत से जश्न-ए-आज़ादी की झलक दिखाई
फुलवारी शरीफ. 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच, वाल्मी, फुलवारी शरीफ, पटना द्वारा जश्न-ए-आज़ादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अमर शहीदों को नमन करते हुए एक-दूसरे को फूलों का आदान-प्रदान कर आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया. जय-हिंद और भारत माता की जयकारों से परिसर गूंज उठा.
नाटक के साथ-साथ कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर जश्न-ए-आज़ादी की अद्भुत झलक पेश की. गीतों और तालियों की गूंज ने माहौल को रोमांचक और भावुक बना दिया. दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर उत्साहपूर्वक तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में गीत, नृत्य और नाट्य प्रदर्शन के साथ भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं. विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय पत्रकार व वरिष्ठ रंगकर्मी मो. शोएब कुरैशी तथा वरिष्ठ रंगकर्मी सज्जाद आलम उपस्थित थे. मंच संचालन महेश चौधरी ने किया और उन्होंने कहा कि आज़ादी का जश्न प्रेम, एकता और सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाना चाहिए.
महेश चौधरी लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे निर्देशित नाटक “शहीदों को सलाम” की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इस प्रस्तुति में कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से आज़ादी की झलक पेश की, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया. इसमें मिथिलेश कुमार पांडे, महेश चौधरी, देव कुमार, करण कुमार, अमन कुमार, प्रकाश मणि, श्रेणीका, पूजा, अनुष्का, आकाशी, दर्शना, रवि कुमार, सौरभ पांडे और हरिकांत ने अभिनय किया