BiharCrimeENTERTAINMENTLife StylePatna

कंकड़बाग के व्यवसायी से बिजली बिल अपडेट के नाम पर साइबर ठगी

दो लाख उन्नीस हजार की रकम उड़ा ले गए जालसाज

फुलवारी शरीफ, अजीत। राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में एक व्यवसायी से बिजली बिल अपडेट के नाम पर साइबर ठगों ने ₹2,19,022 की ठगी कर ली. पीड़ित गंगाशरण, पिता- गाजर प्रसाद, सीसी-56, पीसी कॉलोनी कंकड़बाग, पटना-800020 निवासी हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर थाना पटना में दर्ज कराई है।

गंगाशरण के अनुसार उनका सुजुकी बाइक शोरूम है जिसमें स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. उन्होंने बिजली खपत से अधिक राशि जमा कर दी थी. जब वे विद्युत विभाग गए तो अधिकारियों ने उन्हें 23 जून को सुधार की बात कही. उसी दिन शाम 6 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर एप डाउनलोड करने को कहा गया।

ट्रूकॉलर पर कॉलर का नाम ‘अंकित मिश्रा, इलेक्ट्रिक सीटी ऑफिस’ दिखा. कॉलर ने गंगाशरण से “बिहार बिजली अपडेट” नाम का एप डाउनलोड करवा दिया. एप डाउनलोड करते ही उनके दो बैंक खातों से क्रमवार 6 ट्रांजैक्शन में ₹2,19,022 रुपये की निकासी कर ली गई।

निकासी निम्नलिखित यूटीआर नंबरों पर हुई– 095797733131, 343993879057, 02618564953, 543126581743, 730114587788, और 057233741945. पीड़ित ने तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी दी और बैंक से संपर्क कर खाता भी ब्लॉक करवाया। 24 जून को पीड़ित ने संबंधित बैंक से पूरी ट्रांजैक्शन डिटेल प्राप्त कर साइबर थाना को सौंप दिया है. उन्होंने मांग की है कि उनकी राशि की रिकवरी कर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button