ओरिनो लाइफ के डांडिया नाईट कार्यक्रम में खूब झूमे खगौल व पटना वासी
पटना। खगौल । ओरिनो लाइफ द्वारा शनिवार को दानापुर ऑफिसर्स क्लब में डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत न्यू बूगी वूगी अकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना के प्रस्तुति से की गई।
कार्यक्रम में सारेगामा फेम सिंगर्स दिवेश और प्रिया ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया। लोगों ने भी नवरात्रि गीतों पर डांडिया खेल जमकर मस्ती की। इसके बाद जैसे ही अल्ताफ राजा स्टेज पर आए तो राजधानीवासिओं ने भी तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया। तुम तो ठहरे परदेशी, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये, आवारा हवा का झोंका हूँ, पहले तो कभी – कभी गम था, जा बेवफा जा जैसे अपने सुपरहिट गानों से अल्ताफ राजा ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। अपने चहेते सिंगर को सुनने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखा।
कार्यक्रम के बीच – बीच में न्यू बूगी वूगी अकेडमी व सिंगर्स दिवेश और प्रिया भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमाते रहे।
कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार व खुशबू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शामिल होकर इसे सफल बनाया है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन कर उनके त्योहार को खास बनाना है। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।