एस०डी०वी० पब्लिक स्कूल में समर कैंप का शानदार आयोजन
बच्चों ने मस्ती के साथ सीखे जीवन कौशल
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। नत्थूपुर रोड, कुरथौल स्थित एस०डी०वी० पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ग्रीष्मावकाश के साथ ही सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ जीवन से जुड़े विभिन्न कौशलों की जानकारी दी गई। समर कैंप की शुरुआत बच्चों के उत्साहपूर्ण स्वागत के साथ हुई. पूरे सप्ताह चलने वाले इस कैंप में विद्यार्थियों ने डांस, शूटिंग, स्केटिंग, चित्रकला और संगीत जैसी रोचक क्रियाविधियों में भाग लिया. प्रशिक्षकों ने बच्चों को इन गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम वर्क का महत्व समझाया।

विद्यार्थियों ने प्रतिदिन कुछ नया सीखा और साथ ही खूब मस्ती भी की. हर गतिविधि उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आई. समर कैंप का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि सांस्कृतिक शिक्षा और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना भी था। कैंप के अंतिम दिन विद्यार्थियों को वाटर पार्क घुमाने ले जाया गया. जहाँ बच्चों ने जल क्रीड़ा का भरपूर आनंद लिया. हँसी-ठिठोली और पानी की फुहारों में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित इस कैंप की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया. साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक आयोजनों को जारी रखने की घोषणा की।