एस०डी०भी० पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन
फुलवारी शरीफ. एस०डी०भी० पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल में स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.सभी ने मिलकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया.प्राचार्य ने दोनों पर्वों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति सम्मान का संदेश दिया. संगीत शिक्षक घनश्याम कुमार और नृत्य शिक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति और भक्ति भाव से भर दिया।

नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने श्रीकृष्ण के बालरूप की झाँकी प्रस्तुत की, जबकि सिद्धार्थ शंकर, शिवम श्रीवास्तव और आलोक कुमार ने वक्तव्य देकर देशप्रेम की भावना जगाई। कार्यक्रम में सचिव रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, निदेशक राजेश्वर कुमार, उप-निदेशक अनिल कुमार, प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार, उप-प्राचार्य सुरेश कुमार पाण्डेय, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.