BiharCrimeLife StyleNational

एक रायफल, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार गिरफ्तार

Danapur। दानापुर अनुमंडल में हथियार के साथ प्रदर्शन करते हुए दो तीन वीडियो लगातार वायरल हो रहा था। जिसके बाद दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। उसी क्रम में शाहपुर थाना की पुलिस और गठित एसआईटी की टीम ने दानापुर दियारा में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान दियारा के गंगहारा गांव निवासी सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार सन्नी उर्फ छोटे सरकार के निशानदेही पर एक रायफल, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद की है।

इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हथियार का के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो रहा था। मामला संज्ञान में आते ही शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। जिसके बाद टेक्निकल टीम की सहयोग से गठित एसआईटी की टीम ने दानापुर दियारा के हेतनपुर गांव में छापेमारी करते हुए सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार को गिरफ्तार किया है। जो सोशल मीडिया पर अपने आप को किंग ऑफ दियारा बताते हुए गैंग को संचालित करता है।

बड़े बड़े हथियारों के साथ ही देशी कट्टा के साथ फोटो वीडियो शेयर कर शक्ति प्रदर्शन करता था। वही सोशल मीडिया पर अपराधिक तत्व के लोगो को अपने गैंग में सम्मिलित करता था। इसके गैंग में 10 से 15 व्यक्ति सक्रिय तौर पर शामिल है। सन्नी उर्फ छोटे सरकार दियारा के शंभु गोप गैंग से भी इसका कनेक्शन है। फिलहाल शंभू गोप हत्या मामले में जेल में बंद है। इसके पास से एक रायफल, एक देशी कट्टा के साथ ही एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है। इसका अपराधिक इतिहास रहा है। शाहपुर थाना में इसके खिलाफ दो अपराधिक मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button