दानापुर। पिछले रविवार को ई रिक्शा रिजर्व बुक कर बदमाशों ने चालक से मोबाइल व गाडी छीनने के मामले में पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शैल कुमार व राहुल कुमार के पास से ई रिक्शा के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में चालक संजय कुमार ने स्थानीय थाला में शैल कुमार व राहुल कुमार पर गाडी व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में चालक ने बताया कि शैल कुमार व राहुल कुमार ने दो सौ रूपये में गाडी रिजर्व बुक करा कर यदुवंशी नगर ले जा रहा था। इसी दौरान एक युवक मेरा मोबाइल छीन कर भागने लगे तो मैने ई रिक्शा वहीं पर छोड़कर उसका पीछा करने लगा। इसी दौरान दूसरे युवक ने गाडी लेकर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी मामले में पुलिस छापेमारी कर शैल कुमार गाभतल व पुरानी पानापुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के पास मोबाइल फोन व ई रिक्शा बरामद हुआ है। पुलिस दोनों युवक से पूछताछ के बाद दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।