ईद चैती छठ एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन
खगौल। बृहस्पतिवार खगौल थाना प्रांगण मे ईद ,चैती छठ, एवं रामनौमी को लेकर खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

मौके पर खगौल थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगों से रमजान, चैती छठ, एवं रामनवमी का त्योहार को लेकर शांति पूर्वक व हर्सोउल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया। रामनवमी के जुलूस मे हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कहीं। उन्होने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध लगा रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो की इस त्योहार में हमें अपनी कार्रवाई का मौका मिले। जनता के बीच प्रेम का संदेश देना है ।छोटी छोटी घटना को नजरअंदाज न करे।

पुलिस को तुरंत सूचित करे।आगे खगौल की जनता सहयोग करे तो वे शांति व्यवस्था बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि ईद के दिन ईदगाह पर पुलिस बल तैनात रहेगी। बैठक में आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बतलाया कि इस बार ईद के नवाज़ खगौल मे गांधी स्कूल नजदीक की ईदगाह, लोको कॉलोनी मस्जिद, जमालुद्दीनचक मस्जिद, स्टेडियम स्थित मस्जिद मे पढ़ी जएगी। वही नवाज पढ़ने के लिए हर मस्जिद मे 15 मिनट का फासला होता है।

मिसाल के तौर पर अगर जमालुद्दीन चक में 7:45 नवाज़ होता है तो बड़ी खगौल में 8:00 बजे होगी, इस तरह से ईदगाह में 8:15 मे होगा। वही नवाज़ के लिए सबसे ज्यादा भीड़ गांधी स्कूल रोड स्थित ईदगाह पर होती है वैसे जमालुद्दीन चक में भी अच्छी खासी भीड़ देखी जाती है। वही कुमार रौशन ने बताया कि खगौल नगर घाट पर छठ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी।

इस मौके पर सब इंस्पेक्टर एकता कुमारी, विजय कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार, चंदू प्रिन्स अजय कुमार यादव, पॉली गांगुली, जितेंद्र वत्स, महेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, कुमार पिंटू अविनाश, भरत पोद्दार, संगीता सिन्हा,मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू,मफ़ूज़ आलम, के के झा,गिरधर पाठक, सरवन अग्रवाल, मोहम्मद मनोहर, मोहम्मद शरफू,पूर्व पार्षद रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, आशुतोष कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, उमा गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे l