ईदगाह सज धजकर तैयार, नमाजियों का इंतजार
खगौल। नगर में ईद पर्व को नगर परिषद के द्वारा पूरे खगौल बाजार से लेकर ईदगाह तक तैयारीयां ज़ोर-शोर से चल रही है। खगौल ईदगाह के खरपतवार की साफसफाई और रंग-रोगन कराई गयी है जो कि देखने लायक है। इस ईदगाह में छोटी खगौल, बड़ी खगौल, शैदा नगर, जमालुद्दीन चक, बड़ी बदलपुरा एवं रेलवे कॉलोनियों से मुसलमान भाई ईद की नमाज़ पढ़ने आते है। फिलहाल काफी गर्मी पड़ रही है इसलिए गर्मी और धूप की तपिश से नमाज़ियों को बचाने के लिए ईदगाह इंतेजामिया कमिटी ने ईद की नमाज़ का वक़्त सुबह 07:30 बजे रखा गया है। इस कमिटी में सचिव मोहम्मद शहजाद आलम उर्फ गुड्डू संयुक्त सचिव इरफ़ान सिद्दीकी, मो शमशुद्दीन उर्फ पिंटू, मो विक्की, शकील अहमद, मोहम्मद सुल्तान उर्फ़ विक्की, मुश्ताक़ कुरैशी, वगैरह शामिल है।

इस मौके पर ईदगाह में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार, एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स एवं मोहम्मद रिंकू ने बताया कि आगामी 31मार्च को खगौल वासी मिलजुलकर भाईचारा एवं प्रेम से ईद का पर्व मनाएंगे। ईदगाह में आने जाने वाले कच्चे रास्ते का निर्माण कराया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार के द्वारा पूरे परिसर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन कराकर उसे एक नया लुक दिया गया है। जिससे ईदगाह की खूबसूरती देखने लायक हो गई है। इस अभियान में योगदान देने वाले सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार मंडल, सफाई प्रभारी सन्नी कुमार,वार्ड पार्षद पूनम देवी महेंद्र कुमार सिंह, पिंटू कुमार,प्रशांत कुमार सिंह, पूर्व पार्षद राज कुमार उर्फ लोथा, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स,समाज सेवी अजय कुमार यादव, सोहेब कुरैशी, मोहम्मद रिंकू, महफूज आलम, साफ सफाई करवाने में अहम योगदान दिए।