BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

इस्लामिक वेलफेयर इंस्टीट्यूट ने फुलवारी शरीफ में जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

फुलवारी शरीफ. कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को इस्लामिक वेलफेयर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व फुलवारी शरीफ स्थित इदारा फलाह-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष खुर्शीद हसन ने किया.
इस दौरान टीम ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, राजमार्ग के किनारे और खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए. ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल पाकर राहत मिलती दिखी.
इदारा फलाह-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष खुर्शीद हसन ने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड ने सबसे ज्यादा असर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों पर डाला है. ऐसे लोग रात में ठंड से बचाव को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं. यह सुखद है कि समाज के जागरूक और सम्मानित लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, ताकि कोई भी ठंड की वजह से पीड़ित न हो.
वहीं, संगठन की प्रबंध निदेशक फरहा दीबा ने कहा कि ठंड का सबसे अधिक दुष्प्रभाव उन लोगों पर पड़ता है जिनके पास पक्की छत, गर्म कपड़े और पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. यदि संगठन की यह छोटी-सी पहल किसी परिवार को रात के समय थोड़ी भी गर्माहट दे सके, तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता है. हमारा संगठन केवल कंबल ही नहीं, बल्कि भरोसा और संवेदनशीलता भी बांटने का कार्य कर रहा है. लोगों को ठंड से सुरक्षित रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है.
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने संस्था के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यों को जारी रखने की अपील की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button