इसापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
फुलवारी शरीफ.अजीत। नगर परिषद क्षेत्र के रहमतनगर में रविवार को समाजसेवी जहांआरा वारसी के निजी आवास पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भारी बारिश के बावजूद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखी और सौ से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

शिविर में ए-वन पॉली क्लिनिक की चिकित्सा टीम मौजूद रही, जिसमें प्रमुख रूप से फिजिशियन डॉ. फरहान खुर्शीद, डॉ. अजमल, डॉ. मोहम्मद राशिद, डॉ. बुशरा अफसरी, डॉ. फरहा मतीन, साकिब, जफर और दिलनवाज शामिल थे. मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड समेत अन्य स्वास्थ्य जांच की गई और सभी को मुफ्त में दवाएं भी दी गईं।

समाजसेवी जहांआरा वारसी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज के जरूरतमंद तबके के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि आम लोगों को घर के पास बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों और डॉक्टरों की टीम का आभार जताया. शिविर का सफल संचालन रहमतनगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता से हुआ।