BiharENTERTAINMENTGamesHEALTHLife StylePatnaPOLITICS

समाजसेवा और उद्यमिता के क्षेत्र के दिग्गजों को किया गया सम्मानित

भारत व्यापारी दिवस की मांग को लेकर बीएलपी का प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित

पटना अजीत। पटना स्थित श्रीकृष्ण भवन में रविवार को भारतीय लोकहित पार्टी (बीएलपी) द्वारा देश व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर देशभर के व्यापारी, कारोबारी, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और शिक्षाविद बड़ी संख्या में शामिल हुए. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 16 जून को “भारत व्यापारी दिवस” घोषित करने समेत व्यापारियों की सुरक्षा, सामाजिक सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर कई अहम मांगें की गई।

पार्टी की ओर से कहा गया कि जिस प्रकार अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए “दलित दिवस” है, उसी तरह व्यापारिक वर्ग के योगदान को सम्मान देने हेतु “भारत व्यापारी दिवस” घोषित किया जाना चाहिए. इसके अलावा ज्ञापन में व्यापारी मंत्रालय, सामाजिक सुरक्षा आयोग, पेंशन योजना, विदेशी निवेश में प्रतिनिधित्व, प्रत्येक अनुमंडल में व्यापार भवन और व्यापार शिक्षा की व्यवस्था की भी प्रमुख मांग की गई.सम्मेलन में यह भी घोषणा की गई कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय लोकहित पार्टी (बी एल पी) देश की सभी 543 सीटों पर व्यापारियों के हितों को लेकर चुनाव लड़ेगी. पार्टी का दावा है कि देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यापारी वर्ग को अब राजनीतिक रूप से संगठित और सशक्त होने का समय आ गया है.ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं बी एल पी संरक्षक डी. पी. खेतान को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

प्राइड ऑफ बिहार सम्मान: मे शिव कैलाश डालमिया (गया) – प्रसिद्ध समाजसेवी, कन्हैया लाल साह (नवादा) – प्रसिद्ध समाजसेवी, बहन संगीता (गया) – गालुवंश रक्षिता
, चंद्र भूषण अग्रवाल (बेलगनी) – समाजसेवी,मंजू देवी (पटना) – दिव्यांग उद्यम

Advertisement

विशेष सम्मान: हरीश चंद्र वर्मा (खगड़िया) – महिला सशक्तिकरण हेतु “महर्षि अत्रि सम्मान”,विशाल आनंद – बी.बी. सहाय सम्मान, सौरव कुमार पांडेय – बी.बी. सहाय सम्मान, नीलम देवी – माता लाखो देवी सम्मान, राजू कुमार यादव – सार्थी सम्मान,दीपक कुमार यादव – सार्थी सम्मान
, पप्पू कुमार यादव – दानवीर भामाशाह सम्मान, मोनिका कुमारी (पटना) – सार्थी सम्मान, प्रमोद भदानी (गया) – प्रमोद कन्फेक्शनरी के मालिक – भामाशाह सम्मान, विकास (पटना) – विकास एग्रो के मालिक – भामाशाह सम्मान, सदानंद (पटना) – कविवर महान सम्मान
, राजू (गया) – समाजसेवी, राजू बरनवाल (गया) – नेतृत्व शिरोमणि सम्मान, डॉ. मुरारी (नवादा) – समाजसेवी
, राजेश्वर (नवादा) – समाजसेवी, रामलाल खेतान (पटना) – उद्योग व व्यापार क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, दिनेश सांघी (पटना) – व्यापारिक नेतृत्व के लिए सम्मानित
, उदय गुप्ता – खेतान मार्केट, पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी
, राजेंद्र विशाल (नवादा) – समाजसेवी
, राम एकबाल साह (पटना) – औषधि क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यवसायी, डॉ. सी.बी. सिंह (पटना) – प्रख्यात शिक्षाविद एवं नॉलेज ग्राम स्कूल के निदेशक सतीश बाबू (मुंगेर) – भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं शिक्षाविद शामिल है।सम्मेलन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को विभिन्न सम्मान एवं पुरस्कारों से नवाजा गया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button