BiharENTERTAINMENTLife Style
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने दानापुर बाजार के अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
दानापुर। शनिवार को दानापुर के पेठिया बाजार ,बताशा ,गुड और अन्य सामग्री के बाज़ार में रात्रि भयंकर अग्निकांड हुआ था।
अग्निकांड में करीब 11 दुकान, दुकानों में रखा गया सामान सब जलकर राख हो गया। वही शुक्रवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला उप शाखा दानापुर के अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने अनुमंडल अधिकारी और अंचलाधिकारी के उपस्थिति मे सभी अग्नि पीड़ितों के बीच एक-एक तिरपाल सीट, एक हाइजीन किट जिसमे प्रतिदिन इस्तेमाल किए जाने वाले जरूरत का चीज का एक-एक किट भी सभी अग्नि पीड़ितों को दिया।
इस अवसर पर सांसद रामकृपाल यादव सहित रेड क्रॉस के वालंटियर मौलवी हसन उर्फ मक्खन ,रामेश्वर कुमार ,अक्षय कुमार ,अजय कुमार अधिवक्ता,मनोरमा ठाकुर , मंटू ठाकुर ,शोभा देवी सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे ।