आगामी चुनाव को लेकर मंथन, प्रत्याशियों के नाम पर अभी नहीं हुआ अंतिम फैसला
भारतीय लोकहित पार्टी की कार्यकारिणी बैठक
21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र के पहले और सत्र के दौरान बिहार के सांसदों से विशेष रूप से मुलाकात करेंगे गुरुदेव प्रेम
फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के संपतचक बैरिया स्थित प्रेम लोक मिशन स्कूल में रविवार को भारतीय लोकहित पार्टी (BLP) की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम ने की.वहीं 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र के पहले और सत्र के दौरान दिल्ली जाकर बिहार के सांसदों से विशेष रूप से गुरुदेव प्रेम मुलाकात करेंगे. इस दौरान वैश्य व्यापारिक कारोबारी की सुरक्षा को लेकर संसद में अधिनियम लाने कानून को और सख्त बनाने एवं बिहार में वैश्य व्यापारी कारोबारी सुरक्षा हेतु अलग से वैश्य व्यापारी कारोबारी थाना का गठन करने को लेकर चर्चा करेंगे।

वह रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश व ज़िला स्तर के पार्टी पदाधिकारी, संभावित प्रत्याशी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्तावित प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा की गई, हालांकि अंतिम सूची को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई।

गुरुदेव प्रेम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी आने वाले चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी और जनता के मुद्दों को ईमानदारी से उठाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सिद्धांतों से समझौता किए बिना जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. प्रत्याशियों के चयन को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्णय जल्द लिया जाएगा और सभी को समय पर सूचित किया जाएगा।

बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों और आमंत्रित कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक शाकाहारी भोजन का आनंद लिया. कार्यक्रम में सादगी के साथ राजनीतिक संकल्प का संदेश भी साफ दिखाई दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, आगामी दिनों में ज़िला स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों तक पार्टी की नीतियों और मुद्दों को पहुंचाया जाएगा।