ENTERTAINMENTLife Style

आई जी विकास वैभव ने मुख्यालय के सब इंस्पेक्टर को उनके सगाई पर दिया बधाई

दानापुर। कहते है शादी के बाद इंसान की जिंदगी बदल जाती है । शादी के बाद कई सारी जिम्मेदारियों को लेकर उन्हें चलना परता है। इसी करी में पटना के सगुना खगौल रोड स्थित इंप्रेशन होटल मे मुख्यालय के सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश सुलभ आज परिणय ने सूत्र के पहले डोर में बंध गए।

आज सोनाली भारती के साथ उन्होंने अपनी सगाई रचाई। इस सगाई समारोह में खगौल थाना अध्यक्ष फूलदेव चौधरी, सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार शर्मा, तरुण कुमार ,जितेंद्र कुमार एवं धनंजय कुमार , समाजसेवी मोनू सम्राट सहित कई गन्मान्य लोग मौजूद थे।

वही इस समारोह में नहीं पहुंचने के कारण आई जी विकास वैभव ने खेद जताया । उन्होने मोबाइल फोन से ही वर वधु को आशीर्वाद दीया। उन्होंने कहा कि जीस तरह ऋषिकेश सुलभ पुलिस विभाग के अधिकारी बनकर समाज के प्रति समर्पित होकर अपना कर्तव्य का निर्वाह कर रहे है।

Advertisement

अब उन्हें आपने समाज के साथ-साथ अपने परिवार की भी जिम्मेवारीयों को निभाना होगा। मुझे पूरा यकीन है वह समाज के साथ-साथ अपने परिवार के कर्तव्यों की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभा पायेंगे। वही आईजी विकास वैभव ने इस समारोह में अपनी कमी की भरपाई करने के लिए अपने जगह पर

मुख्य संयोजक, केंद्रीय संगठन, लेट्स इंस्पायर के अभिनंदन यादव, लेट’ इंस्पायर के राष्ट्रीय संयोजक सतीश गांधी एवम् मुख्य समन्वयक, युवा एलआईबी सोनू कुमार ठाकुर को भेजकर अपनी कमी की भरपाई को पूरा किया। वही इस समारोह में उपस्थित न होने के बावजूद सांसद रामकृपाल यादव ने भी फोन कर ऋषिकेश सुलभ को उनके नए जीवन की एक नई शुरुआत की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button