अली अशरफ फातमी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत
अली अशरफ फातमी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
फुलवारी शरीफ. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को बधाई का सिलसिला जारी रहा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अनवर आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इंजीनियर शाहनवाज अहमद, फुलवारी शरीफ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि फारुक आज़म उर्फ ललन , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व राजद के प्रदेश सचिव आसिफ़ इक़बाल उर्फ लड्डु, शाकिब हसनैन और मो० सोनु सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.
राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अली अशरफ फातमी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. साथ ही पार्टी को उनके अनुभव और नेतृत्व में और मजबूती मिलने की आशा व्यक्त की.
इस मौके पर सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि अली अशरफ फातमी जैसे अनुभवी और कर्मठ नेता का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मनोनयन पार्टी के अल्पसंख्यक वर्ग को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा और संगठन को पूरे देश में मजबूती मिलेगी.