अलारसा के आह्वान पर जोन के सभी क्रू लॉबी, रनिंग स्टॉप ने दिया दानापुर मे धरना
खगौल। बुधवार को जोनल कमिटी अलारसा के आह्वान पर ईसीआर हाजीपुर जोन के सभी क्रू लॉबी , रनिंग से जुड़े कर्मचारियो के साथ बड़ी संख्या मे दानापुर क्रू लॉबी मे शांतिपूर्ण धरना दिया। इस धरना की अध्यक्षता अलारसा के मंडल संरक्षक अरविंद कुमार, ब्रांच सेकेट्री अविनाश चंद्रा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, संगठन सचिव रविशंकर कुमार, के साथ अनिल कुमार, रॉनित रॉय, संजय कुमार और ईसीआरईयू के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने करते हुए अपनी बाते रखी।

इस दौरान रनिंग स्टाफ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभी ने मांग किया कि रनिंग स्टाफ से अमानवीय रूप से 12 से 14 घंटे कार्य नहीं कराया जाय। वही टी एल सी और सी सी के रूप में कई कई सालों से दिन काट रहे कर्मचारियों को हटा कर पुनः लाइन में ड्यूटी दिया जाय, वही रनिंग कर्मचारियों को 36 घंटे में मुख्यालय वापस लाया जाय, हेडक्वार्टर बाईपास एवं मुख्यालय बुलाकर पुनः गाड़ी काम कराना बंद किया जाय।

आगे कहा कि सहायक लोको पायलट से वैगन का हैंड ब्रेक लगवाना एवं एफ एस डी ढुलवाना बंद किया जाय, वही दो नाइट से ज्यादा ड्यूटी नहीं करवाने एवं पी आर कटौती बंद करने के बात के साथ, सहायक लोको पायलट को रिस्क अलाउंस देने एवं एली ओल्ड पेंशन स्कीम को देने की मांग की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।