अरुण मांझी ने हाईवे अधिकारियों एवं महादलित महिलाओं के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण के दिलाया संकल्प
पर्यावरण संरक्षण में महादलित महिलाओं और युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण: अरुण मांझी
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। फुलवारी प्रखंड,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फुलवारी प्रखंड में दो प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमें महुली गोलंबर स्थित मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क स्थल पहला कार्यक्रम महुली गोलंबर पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया, जहां निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क परियोजना स्थल पर विशेष वृक्षारोपण किया गया.दूसरा कार्यक्रम परसा पंचायत अंतर्गत झांईचक महादलित बस्ती में संपन्न हुआ, जहां सामूहिक वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई गई. . इन आयोजनों में महादलित समुदाय की महिलाओं एवं युवाओं की विशेष भागीदारी रही, जबकि कार्यक्रमों की अगुवाई बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने की।

इस अवसर पर अरुण मांझी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की श्वास हैं और इनका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. अरुण मांझी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य युवाओं एवं महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है.आज शहरों में लोग इससे दूर भागते हैं और उनके पास जगह की कमी है. गांव जवार में युवा और महिलाओं को बड़े पैमाने पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण और उसका संरक्षण करने की जिम्मेदारी को निभाना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जल-जीवन-हरियाली अभियान तथा हरियाली मिशन इसकी मिसाल हैं, जिसकी सराहना देश-विदेश के विभिन्न मंचों पर की जा रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत अरुण मांझी ने पौधारोपण कर की. इस अवसर पर एफकॉन्स के प्रबंधक ई. अनिरुद्ध कुमार, सुमित कुशवाहा, छोटू सिंह, सतीश सिंह, रजनीकांत कुमार, पप्पू सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित कई इंजीनियर, अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे. वहीं झाई चक मे देवी मांझी, अर्जुन मांझी, मुन्ना मांझी, कलावती देवी मांझी, उषा देवी मांझी के साथ भारी संख्या में महादलित समाज की महिलाएं और युवा भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।