BiharLife StylePatnaधार्मिक ज्ञान
अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खगौल में निकल गया फ्लैग मार्च
खगौल। शनिवार की देर शाम 22 जनवरी को हो रहे अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खगौल थाना द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च मे खगौल थाना अध्यक्ष फुलदेव चौधरी एवम् अपर थाना प्रभारी अनिरुद्ध शर्मा अपने दल बल के साथ मोती चौक होते जमालुद्दीन चक मस्जिद लोको कॉलोनी जयराम बाजार सहित खगौल के अन्य सीमा रेखा पर भ्रमण किया। वही इस फ्लैग मार्च में सीमा सुरक्षा बल के 30 जवान भी शामिल थे। मौके खगौल थाना अध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बतलाया कि 22 जनवरी अयोध्या में को हो रहे प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि खगौल में इसको लेकर शांति का माहौल कायम रहे।