BiharCrimeENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatnaTravel

 अब पटना होगा अतिक्रमण मुक्त सड़क किनारे नहीं लगेगी मनमानी दुकाने

अब पटना होगा अतिक्रमण मुक्त सड़क किनारे नहीं लगेगी मनमानी दुकान

आयुक्त ने कहा पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करे

यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन की शून्य सहिष्णुता;

 अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को दिया निदेश

पटना । सोमवार को आयुक्त, पटना श्री कुमार रवि द्वारा दिए गए निदेश के आलोक मे पटना शहर में अतिक्रमण के विरूद्ध स्पेशल ड्राईव चलाया गया। जिलाधिकारी पटना, शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना, राजीव मिश्रा द्वारा गठित टीम द्वारा मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया तथा सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की गई। इस मल्टी-एजेंसी अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

Advertisement

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ नेहरू पथ के दोनों तरफ़ हनुमान नगर, राजबंशी नगर से राजा बाज़ार होते हुए रूपसपुर पुल  तक अतिक्रमण हटाया गया एवं अतिक्रमण में प्रयुक्त 09 ठेला एवं 1काउंटर जप्त किया गया। वही अंचल अधिकारी द्वारा 6 हजार रुपये जुर्माना भी  वसूला गया।

इस अभियान में राजबंशी नगर से राजा बाज़ार दोनों साइड होते हुए रामनगरी एवं आशियाना मोड़ से रामनगरी नाला तक अतिक्रमण हटाया गया एवं अतिक्रमण में प्रयुक्त 02 लकड़ी गुमटी तथा 1 ठेला जप्त किया गया। जहां आंचल द्वारा 27 हजार 800 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इधर पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल मे करबिगहिया से होते हुए धनुखी मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया एवं तीन ठेला जप्त कर  अंचल आंचल द्वारा 2 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

तीनों अंचलो मे कुल मिलाकर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में कुल 35 हजार 8 सौ रुपये जुर्माने वसूला गया। यातायात नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा 178 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो लाख बत्तीस हज़ार रुपया शमन की राशि वसूली कि गई। आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रहेगी। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। गौरतलब है कि कि आयुक्त श्री रवि के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक पाँच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल जिसमे अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना, पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था पटना,  पुलिस अधीक्षक, यातायात पटना, अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम एवं सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष पटना को शामिल किया गया है।

आयुक्त ने कहा है कि सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में विशेष अभियान प्रारम्भ से लेकर कार्य समाप्ति तक मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।

आयुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष तथा अनुमंडल पदाधिकारीगण शहरी क्षेत्रों में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई एवं पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने कहा कि सुगम एवं सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में अत्यावश्यक है।

यह हमारे कार्यशैली एवं जीवन-शैली पर भी काफी प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। सभी सम्बद्ध पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button