अब खगौल में भी मिलेगा सेकेंड हैंड मोबाइल फोन
खगौल। बुधवार को खगौल के मोती चौक थाना रोड स्थित सोनू मोबाइल मल्टी ब्रांड आउटलेट फोन का शुभारंभ पटना हाई कोर्ट के पी पी श्वेता बर्मा ने फीता काट कर किया। मौके पर श्वेता वर्मा ने कहा कि खगौल से मेरा पुराना लगाओ है। पहले की अपेक्षा खगौल काफी विकसित हो चुका है। खगौल मे हर एक ब्रांड की शोरूम खुल चुकी है। इस जगह हर एक चीज कि शोरूम एवं दुकान है। वही मल्टी ब्रांड मोबाइल के शोरूम खुलने से खगौल, नौबतपुर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगो के लिए खुशी की बात है। वही दुकान के मालिक सोनू ने बताया कि इस दुकान से फारबरी माह मे कोई ग्राहक मोबाइल फोन खरीदता है तो उसे 10% फ्लैट छूट दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस दुकान मे सेकेंड हैंड मोबाइल फोन भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 3 हजार से शुरू होगी। वही खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार सोनू मोबाइल मल्टी ब्रांड आउटलेट पर पहुंचकर दुकान की प्रशंसा करते हुए बधाई दिया।