BiharCrimeFoodsGamesHEALTHLife StylePatnaTechTravelUncategorized

अब अतिक्रमण मुक्त होगा पटना दोबारा अतिक्रमण करने वालो पर होगी प्राथमिकी दर्ज 

अतिक्रमण पर होगा अब ड्रोन से निगरानी 

अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार लगेगा अर्थदंड

सुदीप सोनी कि रिपोर्ट

पटना। सोमवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों को प्रभावी ढंग से एवं विधिवत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाएं। ड्रोन से निगरानी करें।अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड लगाएं। पुनः अतिक्रमण एकदम न हो। ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में डेडिकेटेड फ़ॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रहे। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटे।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि पुनः अतिक्रमण नहीं होने देने की प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्षों के माध्यम से पुनः अतिक्रमण की घटना को हर हाल में रोके। उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करे। वही मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया गया। 

Advertisement

 उन्होंने अभियान में शामिल सभी विभागों एवं एजेंसियों-प्रशासन, पुलिस, नगर निकाय, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, विद्युत, वन एवं अन्य विभाग- के अधिकारियों को आपस में सुदृढ़ समन्वय कायम करते हुए अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। संबंधित अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नेतृत्व करें। 

डीएम ने कहा कि जनहित में सड़कों, फुटपाथ एवं सर्विस रोड को अतिक्रमणमुक्त रखना आवश्यक है। सभी मुख्य मार्गों एवं प्रधान मार्गों (आर्टिरियल रोड तथा ट्रंक रोड) से अवैध वेंडिंग तथा अवैध पार्किंग को हटाएँ। किसी भी मार्ग पर किसी भी तरह की अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधि की स्वीकृति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिए यह अनिवार्य है। ज़िलाधिकारी ने नेहरू पथ (सगुना मोड़-राजाबाजार-चिड़ियाघर-राजवंशी नगर-शास्त्री नगर-विश्वेश्वरैया भवन/विकास भवन-बिहार म्यूजियम-आयकर चौराहा), खगौल नहर रोड, अटल पथ, चितकोहरा, गर्दनीबाग, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, चिरैयाटांड पुल, बांकीपुर, कुम्हरार, बाईपास, अशोक राजपथ, पटना सिटी एवं अन्य सभी क्षेत्रों में नियमित तौर पर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभियान चलाने से पहले क्षेत्र में विधिवत माईकिंग कराएंगे। अतिक्रमण हटाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य हेतु नगर निकायों को समुचित शक्ति प्रदत्त है । अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 5,000/- रुपया तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20,000/- रुपये का दंड लगाने का अधिकार दिया गया है। अतिक्रमण में प्रयुक्त सामानों की ज़ब्ती की जाए तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदंड लगाया जाए। वही थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चलाए तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात को हेल्मेट चेकिंग एवं अवैध पार्किंग के विरूद्ध कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम तैनात करने का भी निर्देश दिया। ट्रैफिक एसपी वन-वे ट्रैफिक प्लान, रोड कट क्लोजर योजना, सड़क पर से अवरोध उन्मूलन हेतु कार्रवाई करेंगे। वही उन्होंने कहा कि यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करती है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के. शर्मा, सभी पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर जिला दण्डाधिकारी, नगर-व्यवस्था, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था; नगर कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button