BiharCrimeENTERTAINMENTLife StylePatna

अनीसाबाद में दिनदहाड़े शिक्षक दंपती से एक लाख की लूट, इलाके में दहशत.

फुलवारी शरीफ. अनीसाबाद सूर्य मंदिर के नजदीक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग शिक्षक और उनकी पत्नी से बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लाख रुपये की झपटमारी कर ली. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
पीड़ित की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है, जिनकी उम्र करीब 75 वर्ष बताई जा रही है. वे अपनी पत्नी के साथ अनीसाबाद स्थित एसबीआई बैंक से जरूरी कार्य के लिए एक लाख रुपये निकालने गए थे. बैंक से रुपये निकालकर उन्होंने रकम बैग में रखी और पैदल अपने घर हरनीचक की ओर लौटने लगे.
बताया जाता है कि पहले से रेकी कर रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बैंक से ही दंपती का पीछा करना शुरू कर दिया था. जैसे ही वे कुछ दूर आगे बढ़े, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक पहुंचे और रुपये से भरा बैग झपटकर फरार हो गए.
घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. दंपती ने भी मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि किसी ने भी उन्हें पकड़ने या पीछा करने की हिम्मत नहीं दिखाई. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बेउर थाना अध्यक्ष अफसर हुसैन ने बताया कि यह लूट का मामला है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार में गम और चिंता का माहौल है. परिजनों ने बताया कि यह रकम बेहद जरूरी काम के लिए निकाली गई थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button