अदालती आदेश की अवहेलना कर हो रहा निर्माण कार्य
पटना के मनोहरपुर कछुआरा इलाहीबाग़ में विवादित जमीन पर तेज़ी से हो रहा निर्माण
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। सम्पत चक के मनोहरपुर कछुआरा इलाके में एक विवादित जमीन पर अदालती आदेश के बावजूद निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है, जिससे संबंधित पक्षों में आक्रोश है.इस जमीन पर पहले से ही पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में वाद संख्या 326/2023 विचाराधीन है, जिसमें 2 जून 2025 को माननीय सब-जज 2 ने साफ़ निर्देश जारी किया था कि खेसरा संख्या 1562, खाता संख्या 282, मौजा निरंदरपुर खिरौनिया की लगभग 2700 वर्गफीट की भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा और यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।

हालांकि, इसके बावजूद स्थानीय लोगों द्वारा लिए गए फोटो साक्ष्य और जीपीएस लोकेशन से यह साफ़ हो रहा है कि 25 जून 2025 को उस जमीन पर निर्माण कार्य पूरी रफ्तार से चल रहा था. निर्माण स्थल पर मजदूरों को काम करते हुए देखा गया, जबकि आसपास के लोगों का कहना है कि यह काम संगीता देवी और उदय सिंह जो सुमन अपार्टमेंट राजीव नगर पटना के निर्देश पर हो रहा है. ये वही नाम हैं जिनके खिलाफ न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया है. न्यायालय के अलावा जिलाधिकारी एसएसपी थाना पुलिस के द्वारा भी उसे जमीन पर तथा स्थिति बनाए रखने एवं किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश है.बावजूद दबंगई से लोग वहां निर्माण कार्य करवा रहे है।

इस मामले यह भी सामने आया है कि कुछ लोग विजय शर्मा नामक एक फर्जी व्यक्ति के नाम से जाली विक्रय पत्र बनाकर जमीन की रजिस्ट्री कराने की कोशिश भी कर रहे हैं जबकि वास्तविक उत्तराधिकारी पहले ही इस जमीन के बंटवारे का प्रमाण अदालत में प्रस्तुत कर चुके हैं और कुछ हिस्सों की बिक्री भी पहले ही हो चुकी है।