अकौना हाईस्कूल में शिक्षक की दबंगई से बच्चों का भविष्य खतरे मे
दिव्यांग संघ अध्यक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
पटना, फुलवारी। पुनपुन प्रखंड अंतर्गत अकौना हाईस्कूल में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिव्यांग संघ के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि मनोज गुप्ता विद्यालय में पढ़ाई के बजाय दबंगई, गाली-गलौज और शिक्षकों को आपस में लड़ाने का कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है और शिक्षक मनोज कुमार का रवैया प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षकों पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। दिव्यांग संघ अध्यक्ष ने प्रखंड व जिला के वरीय पदाधिकारियों से उक्त शिक्षक का तबादला करने की अपील की है।

साथ ही चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने दिव्यांग पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक स्कूल में सब्जी खरीद कर लाते हैं, मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं और पढ़ाने से बचते हैं। अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण जनता की चुप्पी के कारण ऐसे शिक्षकों का मनोबल और बढ़ रहा है। यह मामला अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में है, देखना होगा कि छात्रों के भविष्य की रक्षा हेतु कब तक कार्रवाई होती है।