अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर मे योग का संदेश
पटना,(अजीत) अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं अनुशासन के साथ मनाया गया। इस आयोजन का सफल संचालन कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।बच्चों ने ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि आसनों का अभ्यास किया और योग के महत्व को आत्मसात किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया।

उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आत्मिक विकास का भी माध्यम है।यदि हम प्रतिदिन योग को अपने जीवन में शामिल करें, तो हम एक स्वस्थ, संतुलित और सशक्त जीवन जी सकते है।विद्यालय की प्राचार्या अंकिता कुमारी ने कहा कि योग विद्यार्थियों में एकाग्रता, आत्मनियंत्रण और अनुशासन विकसित करने का सशक्त माध्यम है।उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और योग के प्रति जागरूकता दिखाई।